आईआईटी जेईई मेन्स: आंध्र प्रदेश के भोगी बने टॉपर
By: Dilip Kumar
5/1/2018 2:28:30 PM
देशभर के इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले सूरज कृष्ण भोगी ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे. इसके अनुसार परीक्षा में कुल 10.74 लाख उम्मीदवार बैठे जबकि कुल 2.3 लाख छात्र जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने के लिए उत्तीर्ण हुए. जेईई एडवांस आईआईटी और इंडियन स्कूल आफ माइंस, धनबाद के लिए प्रवेश परीक्षा है.
दूसरा स्थान आंध्र प्रदेश के हेमंत कुमार चोडीपिल्ली ने हासिल किया. वहीं तीसरा स्थान राजस्थान के पार्थ लटूरिया ने हासिल किया. चौथा स्थान हरियाणा के प्रणव गोयल और पांचवा स्थान तेलंगाना के गट्टू मैत्रैय ने हासिल किया है. परीक्षा परिणाम के अनुसार अगले चरण के लिए कुल 1,80,331 लड़कों और 50,693 लड़कियों ने उत्तीर्ण किया है.