छत्तीसगढ़ रिजल्टः 10वीं में यज्ञेश और 12वीं में शिव बने टॉपर

By: Dilip Kumar
5/9/2018 4:16:05 PM
नई दिल्ली

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं और 10 वीं का रिजल्ट बुधवार को (9 मई 2018) घोषित कर दिया. छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं परीक्षा में शिवकुमार पांडेय ने टॉप किया. उन्होंने कुल 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. वहीं बिलासपुर की रहने वाली संध्या कौशिक ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. संध्या ने छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं परीक्षा की मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इस वर्ष की बात करें तो छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं का परिणाम 77 फीसदी रहा. इस बार भी लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बाजी मारने का काम किया. 12वीं में 79.40 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं.

यहां चर्चा कर दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने 7 मार्च से 2 अप्रैल 2018 के बीच 12वीं परीक्षा को आयोजित कराया था. बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 2,79,906 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था.10वीं कक्षा की परिक्षाएं 5 मार्च 2018 को शुरू हुई थी.


comments