एम्स: MBBS टॉपर बनीं एलिजा

By: Dilip Kumar
6/19/2018 12:30:23 PM
नई दिल्ली

एम्स के एमबीबीएस एग्जाम में पंजाब की एलिजा बंसल टॉप किया है। उन्होंने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल कर पहले नंबर पर रहीं। भटिंडा की रमणीक कौर महल दूसरे नंबर पर रहीं। महक अरोड़ा तीसरे और मनराज ने चौथा स्थान हासिल किया। टॉप थ्री में सभी लड़कियां हैं। टॉप चार में तीन पंजाब से हैं। एलिजा बंसल पंजाब की संगरूर जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने कहा कि वह कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं। एलिजा ने कहा, ‘मुझे टॉपर बनने की कोई उम्मीद नहीं थी। सेकंड टॉपर रमणीक कौर भटिंडा की रहने वाली हैं। चौथी पोजिशन पर रहे मनराज भी भटिंडा के ही रहने वाले हैं। थर्ड टॉपर महक अरोड़ा पंचकुला (हरियाणा) की रहने वाली हैं।

देशभर के 9 एम्स के लिए 26 और 27 मई को 32 राज्यों के करीब 155 सेंटर्स पर ऑनलाइन एग्जाम हुआ था। 807 सीटों के लिए दो लाख से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें जनरल कैटिगरी के लिए 450 सीटें, ओबीसी के लिए 243, एससी के लिए 135, एसटी के लिए 72 और सभी कैटिगरी में 3 प्रतिशत सीटों पर दिव्यांग को ऐडमिशन दिया जाता है। एम्स, नई दिल्ली में 7 सीटें फॉरेन स्टूडेंट के लिए होंगी। उम्मीदवारों को दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर और नागपुर कैंपस में ऐडमिशन दिया जाता है।

एम्स की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जनरल कैटिगरी के लिए 98.8334496 पर्सेंटाइल, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 97.0117712 पर्सेंटाइल और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 93.6505421 पर्सेंटाइल कटऑफ थीं। तीन चरणों में काउंसलिंग की जाएगी। एमबीबीएस कोर्सेज में ऐडमिशन के लिए 3 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी। काउंसलिंग का पहला चरण 3 से 6 जुलाई, दूसरा 2 अगस्त से और तीसरा चरण 4 सितंबर को होगा। इसके बाद ओपन काउंसलिंग 27 सितंबर से होगी।

इस साल भी एम्स एंट्रेंस एग्जाम में 'कोचिंग कैपिटल' कोटा का दबदबा कायम रहा है। इस साल 10 टॉपर में से 9 कोटा से हैं हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल कोटा का 100 परसेंट कब्जा बरकरार नहीं रह पाया है। ध्यान रहे की साल 2017 में एम्स एंट्रेंस के 10 में से 10 टॉपर्स कोटा से थे।


comments