इंग्लैंड ने की विजयी शुरुआत, ट्यूनीशिया को हराया

By: Dilip Kumar
6/19/2018 1:16:25 PM
नई दिल्ली

अपने पहले विश्व कप में ही कप्तान के तौर पर खेल रहे हैरी केन ने इंग्लैंड को फीफा विश्व कप 2018 में सुखद शुरुआत दिलाई। उनके दो गोलों की बदौलत ग्रुप एच के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को 2-1 से हराकर अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने दो गोल दागे जबकि ट्यूनीशिया की ओर से सासी ने इकलौता गोल किया। इंग्लैंड ने धमाकेदार शुरुआत की और खेल के तीसरे मिनट में ही गोल करने के दो मौके बनाए लेकिन जैसे-तैसे ट्यूनीशिया बच गया लेकिन केन ने फिर हमला किया और 11वें मिनट में इंग्लैंड का खाता खोला। यंग ने स्टोंस की ओर गेंद उछाली जिस पर उन्होंने जबरदस्त प्रहार किया लेकिन केन ने रीबाउंड पर गेंद को गोल पोस्ट के अंदर पहुंचा दिया और इसके बाद अंग्रेज प्रशंसक झूमने लगे।

खेल तेजी से अपनी गति पकड़ चुका था और एक गोल खाने के बाद ट्यूनीशिया ने भी आक्रमण तेज कर दिए। हाफ टाइम के 12 मिनट पहले इंग्लैंड के कायल वाल्कर का फकरीदीन बेन यूसुफ को गिराना महंगा पड़ा। रेफरी ने जहां वाल्कर को येलो कार्ड दिखाया तो वहीं ट्यूनीशिया को पेनाल्टी किक उपहार स्वरूप दी। पेनाल्टी को सासी ने इंग्लैंड के गोलकीपर के दाहिने ओर से गोल पोस्ट में पहुंचाया और अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।इसके चार मिनट बाद इंग्लैंड को गोल करने का एक और सुनहरा मौका मिला लेकिन एश्ले यंग की फ्री किक को ट्यूनीशिया के डिफेंडरों ने नाकाम कर दिया। 44वें मिनट में लिंगार्ड ने ट्यूनीशिया के गोलकीपर बेन मुस्तफा के ऊपर से गेंद उछाली लेकिन गेंद गोल पोस्ट के बाहरी छोर से टकराकर बाहर निकल गई।


comments