फ्रांस के राष्ट्रपति के 'जबरदस्त सेलिब्रेशन' ने मचाया तहलका

By: Dilip Kumar
7/16/2018 5:46:25 PM
नई दिल्ली

विश्व कप में फ्रांस की खिताबी जीत से पहले और बाद में राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों, को स्टेडियम, फिर मैदान पर और फिर चेंजिंग रूम में खिलाड़ियों की जमकर हौसलाअफजाई करते हुए देखा गया. फुटबॉल प्रेमी 40 साल के मैक्रों रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और क्रोएशिया की अपनी समकक्ष कोलिंदा ग्रेबर कितारोविच के साथ मास्को में विश्व कप फाइनल देखने के लिए मौजूद थे और इस दौरान उन्होंने फ्रांस के प्रत्येक गोल का जमकर लुत्फ उठाया.

मुकाबले की समाप्ति के बाद मैक्रों लुजनिकी स्टेडियक की पिच पर पहुंच गए. ट्रॉफी वितरण समारोह के दौरान तेज बारिश के बावजूद वह बिना छाते के ही मैदान पर डटे रहे जबकि पुतिन के ऊपर उनके एक सहयोगी ने छाता पकड़ा हुआ था. फ्रांस का यह दूसरा विश्व कप खिताब है जिसके बाद देश भर की सड़कों पर जश्न मनाया जा रहा है. मैक्रों इसके बाद जश्न मनाने के लिए फ्रांस के चेजिंग रूम में भी पहुंचे और इस दौरान उनका डिफेंडर बेंजामिन मेंडी और स्टार मिडफील्डर पाल पोग्बा के साथ वीडियो काफी शेयर किया गया जिसमें वह खिलाड़ियों के साथ ‘डैब’ करते हुए दिख रहे हैं.


comments