शिवहर की बेटी बनी NEET ऑल इंडिया टॉपर

By: Dilip Kumar
6/4/2018 7:13:12 PM
नई दिल्ली

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने cbseneet.nic.in और cbseresults.nic.in पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं। नीट 2018 परीक्षा में कल्पना कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सीबीएसई के अनुसार कल्पना के 99.99 पर्सेंटाइल आए हैं। कल्पना ने फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 अंक और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक अर्जित किए हैं। उन्हें कुल 720 में से 691 अंक मिले हैं।

आपको बता दें कि कल्पना कुमारी दिल्ली में रहती हैं। लेकिन वह मूल रुप से बिहार की रहने वाली हैं। उनका घर शिवहर जिले में है। कल्पना को बायोलॉजी में 364 में 307 केमिस्ट्री में 180 में 141 तथा फिजिक्स में 180 में 171 अंक प्राप्त किए हैं. कल्पना बिहार के शिवहर जिले के नरवारा गांव की रहने वाली है. कल्पना के पिता राकेश मिश्रा शिक्षा विभाग में काम करते हैं, जो सीतामढ़ी में पोस्टेड हैं. कल्पना दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही है.

दूसरे स्थान पर तेलंगाना के रोहन पुरोहित हैं और दिल्ली के हिमांशु ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया है। ता दें कि NEET 2018 की परीक्षा में देशभर के करीब 14 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। परीक्षा का आयोजन 6 मई को 136 शहरों के 2255 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इन उम्मीदवारों में 5,80,648 पुरुष उम्मीदवार और 7,46,076 महिला उम्मीदवार शामिल थे। वहीं एक ट्रांसजेंडर ने भी नीट परीक्षा में हिस्सा लिया था। भारतीयों के साथ कई विदेशी नागरिकों ने भी परीक्षा दी थी।परीक्षा 11 भाषाओं में ली गयी थी, जिनमें हिंदी, इंगलिश उर्दू और 8 क्षेत्रीय भाषाएं भी शामिल हैं। इस परीक्षा द्वारा 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है।


comments