दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने लगाया राष्ट्र क़ो समर्पित मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प

By: Dilip Kumar
5/12/2025 6:24:15 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। देश के जवानो क़ो समर्पित मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प दिल्ली मेडिकल एसोशियेशन के केंद्रीय कार्यालय मे लगाया गया जहाँ सेकड़ों लोगों ने खून दान कर देश के नाम समर्पित किया। इस मौके पर दिल्ली के मेयर सरदार राजा इक़बाल सिंह उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि "खून दान महा दान है" दिल्ली मेडिकल एसोशियेशन समय समय पर जन सेवा के कार्य करतीं रहती है, आज जो ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया है उसकी महत्वता बढ़ जाती है कि देश आज मोदी जी नेतृत्व मे पाकिस्तान क़ो सबक सीखा चूका है आगे अगर ऐसी हरकत करता है मानवीय हानि होती है तब सबसे ज्यादा खून की आवश्यकता होती है,दिल्ली मेडिकल एसोसिएसान का आभार।

एसोशियेशन के अध्यक्ष डा गिरीश त्यागी ने बताया कि कैम्प मे डॉक्टरों और आम लोगों के द्वारा किये जाने वाला खून दान क़ो देश के जवानो के लिए समर्पित है इसमें एम्स, जेपी हॉस्पिटल के स्टोर मे रखा जायेगा,हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा खून संग्रह करना है। डा सतीश लम्बा ने बताया कि हमारी 12शाखाओ मे आने वाले समय मे ऐसे हीं कैम्प लगाये जाएंगे और हमारी सभी से अपील है कि खून दान मे बढ़ चढ़ का भाग ले, खून देने से किसी भी प्रकार की शारीरिक हानि नहीं होती।इस मौके पर एसोशिएसन के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


comments