बिहार: NEET टॉपर कल्पना इंटर साइंस में भी अव्वल

By: Dilip Kumar
6/7/2018 11:49:47 AM
नई दिल्ली

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को इंटर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। परीक्षा में कुल 52.95 फीसद विद्यार्थी सफल रहे। विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों संकाय में लड़कियां ही टॉपर रहीं। नीट की ऑल इंडिया टॉपर शिवहर जिले की कल्पना कुमारी ने विज्ञान संकाय में पांच सौ में अंक लेकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। पिछले साल इंटर में कुल 35 फीसद छात्र सफल हुए थे, इस बार पास होने के प्रतिशत में लगभग 18 फीसद की वृद्धि हुई है।

इंटर की परीक्षा में शामिल कुल 11 लाख 92 हजार 053 परीक्षार्थियों में से 6 लाख 31 हजार 241 सफल रहे। कुल परीक्षार्थियों में 7.78 फीसद परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 36.81 फीसद द्वितीय श्रेणी एवं 8.34 फीसद तृतीय श्रेणी से सफल हुए। इस वर्ष 30.47 छात्र एवं 22.48 छात्रओं ने सफलता हासिल की है। अंकों के साथ विज्ञान टॉपर कल्पना कुमारी रहीं। वे नीट की ऑल इंडिया टॉपर भी हैं। अंकों के साथ अभिनव आदर्श दूसरे और अंकों के साथ रुद्रेश राज वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। वाणिज्य में अंकों के साथ निधि सिन्हा टॉपर रहीं। 430 अंकों के साथ माला कुमारी दूसरे और 425 अंकों के साथ मो. निशात तीसरे स्थान पर रहे।

कला में कुसुम कुमारीटॉपर रहीं। उन्हें अंक मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहीं प्रियांगी मेहता को अंक मिले हैं। 419 अंकों के साथ प्रज्ञा प्रंजाल तीसरे स्थान पर रहे। इस वर्ष सबसे बेहतर रिजल्ट कॉमर्स का 91.32 फीसद रहा। वहीं कला में 61.32 फीसद छात्र-छात्रओं ने सफलता हासिल की। सबसे खराब रिजल्ट विज्ञान का रहा। इसमें केवल 44.71 फीसद परीक्षार्थी ही सफल हुए। विज्ञान में इस वर्ष 6 लाख 91 हजार 534 छात्र-छात्रओं ने परीक्षा दी थी। कला में 4 लाख 48 हजार 934 एवं वाणिज्य में 50 हजार 787 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी करते हुए सफल छात्र-छात्रओं को बधाई दी। मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, बोर्ड के सचिव अनूप कुमार सिन्हा समेत शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।


comments