झारखंड : इंटर साइंस में आधे से ज्यादा बच्चे फेल

By: Dilip Kumar
6/7/2018 3:04:15 PM
नई दिल्ली

झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने इंटर के साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. साइंस में 48 फीसदी और कॉमर्स में 67.49 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. विद्यार्थी अपना रिजल्ट JAC की वेबसाइट jac.nic.in के साथ-साथ jharresults.nic.in पर भी देख सकते हैं. झारखंड में पहली बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए 1490 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे.

एकेडमिक काउंसिल ने निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के लिए रजिस्ट्रेशन से एडमिट कार्ड जारी करने तक की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया था. रिजल्ट जैसे ही जारी हुआ, जैक का वेबसाइट क्रैश कर गया. रिजल्ट जारी होने से पहले मेघ की गर्जना और बारिश के कारण भी वेबसाइट की रफ्तार प्रभावित हुई, जिससे इंटर साइंस और कॉमर्स के विद्यार्थी अपना रिजल्ट जानने के लिए बेचैन रहे. हर हाथ में मोबाइल होने के बावजूद पूरे राज्य के अलग-अलग जिलों में स्थित साइबर कैफे में विद्यार्थियों की भारी भीड़ लगी रही.

इस साल 93,781 बच्चों ने विज्ञान की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 92,405 ने परीक्षा दी, जिसमें कुल 44,677 विद्यार्थी पास हुए. इनमें से 16,618 प्रथम श्रेणी में, 26,337 द्वितीय श्रेणी में और 1,711 विद्यार्थी तृणमूल श्रेणी में पास हुए. 11 ऐसे भी विद्यार्थी थे, जो सिर्फ पास हुए हैं. कॉमर्स में 40,925 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 40,244 ने परीक्षा दी. इनमें से 27,164 बच्चे पास हुए हैं. 6127 बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए, जबकि 18,267 द्वितीय एवं 2,770 बच्चे तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.

रिजल्ट जारी करते हुए जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बार 8वीं बोर्ड की परीक्षा के चलते इंटर की परीक्षा में देरी हुई. 8 मार्च से 3 अप्रैल तक इंटर की परीक्षाएं ली गयीं. 2 मई से 31 मई तक कॉपी चेक हुआ और 6 दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया गया.


comments