विलियम नॉर्डहॉस, पॉल रोमर को अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार

By: Dilip Kumar
10/8/2018 5:52:10 PM
नई दिल्ली

जलवायु और नवोन्मेष का संबंध आर्थिक वृद्धि से स्थापित करने वाले अमेरिकी अर्थशास्त्री विलियम नॉर्डहॉस और पॉल रोमर को इस वर्ष के अर्थशास्त्र के नोबल पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह पुरस्कार देने वाली समिति ने सोमवार को इन दोनों अर्थशास्त्रियों के नाम की घोषणा की. पुरस्कार देने वाली रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेस ने एक बयान में यह जानकारी दी.

बयान के अनुसार नॉर्डहॉस येल विश्वविद्याल में प्रोफेसर हैं, जबकि रोमर न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस जुड़े हुए हैं. बयान में कहा गया है कि इन दोनों अर्थशास्त्रियों ने ‘हमारे समय कुछ ज्वलंत प्रश्नों के समाधान प्रस्तुत किए हैं जो बताते हैं कि हम किस तरह अपनी आर्थिक वृद्धि को लंबे समय तक निरंतर मजबूत बनाए रख सकते हैं. ’’


comments