5 मई 2019 को होगी NEET की परीक्षा, साल में सिर्फ एक बार

By: Dilip Kumar
8/22/2018 7:18:57 PM
नई दिल्ली


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस साल से नीट और जेईई मेन की परीक्षा साल में दो बार कराने का फैसला किया था, लेकिन विरोध की वजह से अब नीट की परीक्षा साल में हमेशा की तरह एक बार ही आयोजित की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक ये परीक्षा अगले साल 5 मई को होगी और इसके लिए 1 नवंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

इसके साथ ही एनटीए ने जेईई मेन, यूजीसी नेट, जीपैट और सीमैट की परीक्षाओं की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। जेईई मेन की परीक्षा अब साल में दो बार ही होगी। ये परीक्षा पहली बार 6 से 20 जनवरी और दूसरी बार 6 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं एनटीए की तरफ से होने वाली पहली परीक्षा यूजीसी नेट की होगी, जिसकी तारीख 9 से 23 दिसंबर के बीच रखी गई है।
इन तारीखों को होगी ये परीक्षाएं :

परीक्षा रजिस्ट्रेशन एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख रिजल्ट की तारीख
यूजीसी नेट 1-30 सितंबर 2018 19 नवंबर 2018 9-23 दिसंबर 2018 10 जनवरी 2019
जेईई मेन 1-30 सितंबर 2018 17 दिसंबर 2018 6-20 जनवरी 2019 31 जनवरी 2019
जेईई मेन 8 फरवरी-7 मार्च 2019 18 मार्च 2019 6-20 अप्रैल 2019 30 अप्रैल 2019
सीमैट 1-30 नवंबर 2018 7 जनवरी 2019 28 जनवरी 2019 10 फरवरी 2019
जीपैट 1-30 नवंबर 2018 7 जनवरी 2019 28 जनवरी 2019 10 फरवरी 2019
नीट (यूजी) 1-30 नवंबर 2018 15 अप्रैल 2019 5 मई 2019 5 जून 2019


comments