यूजीसी नेट 2018 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

By: Dilip Kumar
11/20/2018 2:50:44 PM
नई दिल्ली

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट, 2018 (या एनटीए नेट 2018) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in और nta.ac.in. से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. आवेदक परीक्षा के दिन तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (नेट) का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाता है. इसके जरिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदकों की अर्हता जांची जाती है.

यूजीसी नेट परीक्षा 18 से 22 दिसंबर तक दोनों पारियों में आयोजित होगी. एजेंसी के अनुसार, आवेदक द्वारा चुने गए सब्‍जेक्‍ट के अनुरूप उसकी परीक्षा की तिथि, शेड्यूल और परीक्षा केंद्र के बारे में सारी जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्‍ध होगी. एजेंसी ने आज जारी विज्ञप्ति में कहा है कि यदि आवेदकों को एडमिट कार्ड में दी गई किसी जानकारी से दिक्‍कत है तो उन्‍हें हेल्‍पलाइन से संपर्क करना चाहिए. यह 19 से 25 नवंबर तक 10 बजे सुबह से 5 बजे शाम तक खुला रहेगा.

ऐसे करें डाउनलोड

एनटीए नेट की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in या nta.ac.in. पर जाएं.
होम पेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड का लिंक है, इस पर क्लिक करें.
सामने जो पेज खुलेगा, उस पर जरूरी जानकारियां अपलोड करें.
सबमिट करते ही एडमिट कार्ड आपके सामने स्‍क्रीन पर होगा. इसे डाउनलोड कर रख लें.

 


comments