हैदराबाद ने होमग्राउंड पर पंजाब को लगातार 5वें मैच में हराया

By: Dilip Kumar
4/30/2019 5:27:48 PM
नई दिल्ली

आईपीएल के 48वें मुकाबले में सोमवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रन से हरा दिया। इस मैदान पर पंजाब की यह लगातार 5वीं हार है। उसे पिछली जीत 2014 में मिली थी। हैदराबाद ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 212 रन बनाए। पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 ही रन बना सकी। हैदराबाद के लिए इस मैच में वॉर्नर ने 81 रन की पारी खेली। यह इस सीजन में उनका आखिरी मैच था। वे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाएंगे। उन्होंने सीजन में 12 मैच में एक शतक और आठ अर्धशतक की मदद से 692 रन बनाए।

पंजाब के लिए लोकेश राहुल ने 79 रन बनाए। उन्होंने 56 गेंद की पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए। उन्हें खलील अहमद ने आउट किया। इससे पहले टीम की शुरुआत खराब रही। क्रिस गेल चार रन बनाकर आउट हुए। मयंक अग्रवाल ने 27 रन का योगदान दिया। उन्होंने राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। निकोलस पूरन 21, डेविड मिलर 11, प्रभसिमरन सिंह 16, रविचंद्रन अश्विन और मुजीब उर रहमान खाता खोले बगैर पवेलियन लोटे। राशिद खान और खलील अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, संदीप शर्मा को दो सफलता मिली।


comments