कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में 2189 पदों पर भर्ती निकली

By: Dilip Kumar
7/12/2019 7:41:33 PM
नई दिल्ली

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए 2189 पदों पर भर्ती निकली है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2019 है। इस पद के लिए प्रारंभिक और मुख्य दो परीक्षाएं होंगी। इस पद के लिए वेतनमान 25,500 रुपए प्रति माह (7 वें वेतन आयोग के तहत) होगा। वेतन के अलावा समय-समय पर लागू नियमों के अनुसार पात्र भत्ते भी होंगे। इस पद के लिए उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। https://ibpsonline.ibps.in/epfssaojun19/  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना चाहिए। उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इस पद के लिए आवेदन शुल्क की राशि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला उम्मीदवारों / पूर्व सैनिकों को 250 रुपए और बाकी अन्य श्रेणियों के लिए 500 रुपए है। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, कैश कार्ड / मोबाइल वॉलेट के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।  इस पद पर चयन प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा और मुख्य ऑनलाइन परीक्षा पर आधारित होगा। प्रारंभिक परीक्षा में 100 नंबर के 100 सवाल होंगे। इसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए 153 सवाल 230 नंबर के लिए होंगे, जिनका जवाब देने के लिए 2 घंटे 45 मिनट का वक्त दिया जाएगा। इसके बाद स्किल परीक्षा होती है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन का पंजीकरण - 27 जून, 2019 (17:00 बजे) से 21 जुलाई, 2019 (17:00 बजे)

कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख- 21 अगस्त, 2019 से 1 सितंबर, 2019

प्रारंभिक परीक्षा (चरण- I)- 31 अगस्त और 1 सितंबर, 2019

मुख्य परीक्षा (चरण- II)- प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद कॉल लेटर भेजे जाएंगे

स्किल परीक्षा (चरण- III) (कंप्यूटर डाटा एंट्री टेस्ट)- मुख्य परीक्षा का परिणाम आने के बाद कॉल लेटर भेजे जाएंगे


comments