जूनियर शूटिंग विश्व कप में जीता तीसरा स्वर्ण पदक

By: Dilip Kumar
7/16/2019 8:51:43 PM
नई दिल्ली

भारतीय निशानेबाज विजयवीर सिद्धू ने मंगलवार को जर्मनी के सुहल में राजकंवर सिंह संधू और आदर्श सिंह के साथ मिलकर पुरूषों की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सोने का तमगा हासिल किया जो आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में उनका तीसरा स्वर्ण पदक है। आदर्श का प्रतियोगिता में यह दूसरा स्वर्ण पदक है। भारत ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। उसने अब तक सात स्वर्ण पदक सहित 16 पदक जीते हैं। भारत को दिन का दूसरा पदक पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल में हृदय हजारिका, यशवर्धन और पार्थ मखीजा की टीम ने दिलाया। इन तीनों ने कुल 1877.4 का कुल स्कोर बनाकर रजत पदक जीता।

स्वर्ण पदक जीतने वाली चीनी टीम से उनका स्कोर 0.4 कम रहा। चीन ने इस दौरान जूनियर विश्व रिकार्ड की बराबरी की। जूनियर विश्व चैंपियन हृदय को हालांकि 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में झटका लगा। वह 24 शॉट के फाइनल में 18वें शॉट तक बढ़त पर थे लेकिन 19वें शॉट में 9.6 का स्कोर बनाने से वह चौथे स्थान पर खिसक गए। वह आखिर में 207.3 के कुल स्कोर के साथ चौथे स्थान पर ही रहे। रूस के ग्रिगोरिल शमाकोव ने 250.0 स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता।


comments