यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

By: Dilip Kumar
8/16/2019 7:22:04 PM
नई दिल्ली

काउंसिल ऑफ साइंस एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च (Council of Scientific and Industrial Research) ने CSIR UGC NET का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसकी परीक्षा इसी साल जून में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में जो छात्र शामिल हुए थे वे CSIR की आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर इस रिजल्ट को देख सकते हैं. 16 जून को काउंसिल की ओर से लिखिल परीक्षा करवाई गई थी. इस परीक्षा में कुल 3690 छात्र लेक्चररशिप के लिए और 2150 छात्र जूनियर रिसर्च फेलो के लिए क्वालिफाई हुए हैं.

इस तरह चेक करें परीक्षा परिणाम

स्टेप-1: CSIR की आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जाएं.
स्टेप-2: इसके होम पेज पर ही CSIR UGC NET Result 2019 का लिंक है.
स्टेप-3: इस लिंक पर क्लिक करते ही पीडीएफ फाइल खुलेगी.
स्टेप-4: इस पीडीएफ फाइल में अपना रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें.

इसकी परीक्षा देश भर में 27 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में पास करने वाले छात्रों को 1 जनवरी 2020 से फेलोशिप दिए जाएंगे.

 


comments