बिहार विधान परिषद सचिवालय में इन पदों के लिए वैकेंसी
By: Dilip Kumar
8/22/2019 2:47:26 PM
बिहार विधान परिषद (Legislative Council of Bihar) सचिवालय ने 86 पदों के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पदों में असिस्टेंट(Assistant), लोअर डिवीजन क्लर्क (Lower Divison Clerk), ड्राइवर (Driver), सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard), असिस्टेंट -उर्दू प्रकाशन (Assistant-Urdu Publication), ट्रांसलेटर-हिंदी/इंग्लिश (Translator-Hindi/English), असिस्टेंट डेपोनेंट (Assistant Deponent) शामिल हैं. आवेदन भरने की और परीक्षा शुल्क (एग्जामिनेशन फी ) जमा कराने की आखिरी तारीख 11 सितंबर 2019 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार www.biharvidhanparishad.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं और परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग द्वारा भुगतान कर सकते हैं. सामान्य(General), ओबीसी(OBC), ईडब्लूएस(EWS) के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं एससी (SC), एसटी (ST), पीएच (PH) के लिए और सभी श्रेणियों की महिलाओं के लिए 150 रुपये शुल्क तय किया गया है.
ये योग्यता होना जरूरी :
असिस्टेंट(Assistant) के लिए 31 सीटें.
-स्नातक डिग्री, हिंदी और इंग्लिश की टाइपिंग और कंप्यूटर सर्टिफिकेट अहम.
लोअर डिवीजन क्लर्क(Lower Divison Clerk) के लिए 13 सीटें.
-स्नातक डिग्री, हिंदी और इंग्लिश की टाइपिंग और कंप्यूटर सर्टिफिकेट अहम.
ड्राइवर(Driver) के लिए 7 सीटें.
-मैट्रिक पास और ड्राइविंग लाइसेंस अहम.
सिक्योरिटी गार्ड(Security Guard) के लिए 28 सीटें.
-बारहवीं पास और अच्छी लम्बाई जरूरी.
असिस्टेंट -उर्दू प्रकाशन (Assistant-Urdu Publication) के लिए 2 सीटें.
-स्नातक में उर्दू विषय का होना अहम और हिंदी/इंग्लिश को उर्दू में अनुवाद करना आना चाहिए.
ट्रांसलेटर-हिंदी/इंग्लिश (Translator-Hindi/English) के लिए 1 सीट.
-स्नातक में हिंदी या इंग्लिश विषय का होना अहम और 2 साल का अनुभव होना जरूरी
असिस्टेंट-अवधायक (Assistant Deponent) के लिए 4 सीटें
-किसी भी प्रतिष्ठित कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई होना जरूरी.
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं.
वेबसाइट : www.biharvidhanparishad.gov.in
टोल फ्री : 18004192929
ई-मेल : bvphelpdesk@gmail.com