TGT व PGT समेत कई पदों पर निकली बंपर वैकेंसी

By: Dilip Kumar
9/4/2019 10:40:11 PM

 शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए पंजाब बोर्ड (Punjab Wakf Board) ने कई पदों पर आवेदन निकाले हैं। बता दें कि, ये सभी आवेदन पंजाब स्थित वक्फ बोर्ड में निकले लेक्चरर पीजीटी (Lecturer PGT), टीचर (Diniyat) (Teacher), प्राइमरी टीचर (Primary Teacher), क्लर्क (Clerk), लैब असिस्टेंट (Lab Assistant), टीजीटी (TGT), लाइब्रेरियन (Librarian), कंप्यूटर लैब अटेंडेंट (Computer Lab Attendent) और नर्सरी टीचर (Nursery Teacher) के पदों के लिए मांगे गए हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार (Candidate) इन पदों पर 30 सितंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

लेक्चरर पीजीटी
टीचर (Diniyat)
प्राइमरी टीचर
क्लर्क
लैब असिस्टेंट
टीजीटी
लाइब्रेरियन
कंप्यूटर लैब अटेंडेंट
नर्सरी टीचर

कुल पदों पर नियुक्तियां

96 रिक्त स्थान

आवेदन करने की महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन करने की आखिरी तारीख - 30 सितंबर 2019

आवेदन की आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 37 वर्ष होना जरूरी है।

शैक्षिक योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता उसके पदों के अनुसार निर्धारित की गई हैं।

कैसे होगा चयन

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार और लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।


comments