नई दिल्ली से बंसीलाल की रिपोर्ट। राजस्थान के जिला श्रीगंगानगर से राजस्थान की इंदिरा नहर और गंग नहर में पंजाब से आ रहे प्रदूषित पानी को रोकने की मांग को लेकर 30 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर श्रीगंगानगर के वरिष्ठ समाजसेवी सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ता संजय मूंदड़ा के नेतृत्व में श्री गंगानगर से बड़ी संख्या में आए नागरिकों ने धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए टेंपो यूनियन के नेता ओमी नायक नगर परिषद के उपसभापति लोकेश मनचंदा बंटी खुराना पूर्व पार्षद शिव लाल सेन नई धान मंडी मजदूर संघ के संरक्षक किशोरीलाल सिवान कृष्ण गोस्वामी मदन सिरस्वाल वरिष्ठ भाजपा नेता रमजान अली चोबदार सहित अन्य वक्ताओं ने अपने अपने उद्बोधन के माध्यम से राजस्थान सरकार तथा पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की पिछले कई वर्षों से श्रीगंगानगर जिले सहित अन्य जिले प्रदूषित पानी के कारण बुरी तरह त्रस्त हैं तथा कैंसर की बीमारी इस प्रदूषित पानी की वजह से भयानक रूप लेती जा रही है और अन्य बीमारियां भी फैलती जा रही हैं।
समाजसेवी संजय मूँदड़ा के संयोजन में राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल धरना परदर्शन कार्यक्रम आयोजित
उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार पंजाब सरकार को इस समस्या का निराकरण करने के निर्देश जारी करें तो यह समस्या हल हो सकती है धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के मुख्य संयोजक संजय मूंदड़ा ने आए हुए प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समस्त पत्रकार बंधुओं को जंतर मंतर पर धरना देने के उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हमारे जिले के लिए प्रदूषित पानी की समस्या इतनी अधिक गंभीर है की इन नेहरू के अंतर्गत आने वाले विशाल क्षेत्र के लगभग दो से ढाई करोड नागरिक भयंकर रूप से परेशानी का सामना वर्षों से कर रहे हैं स्थानीय स्तर पर अनेक आंदोलन भी हुए लेकिन राजस्थान सरकार ने कभी भी पंजाब सरकार के समक्ष जनता का पक्ष रखते हुए इस समस्या से निजात दिलाने का कोई प्रयास नहीं किया जबकि पूर्व में पंजाब में भी कांग्रेस की सरकार स्थापित थी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली आने का हमारा एक उद्देश्य यह भी है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में है तथा सरदार भगवंत सिंह मान वहां के मुख्यमंत्री हैं जोकि अपने राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिशा निर्देशन में कार्य करते हैं हम केजरीवाल से भी यह आग्रह करने आए हैं की हमारी लाचारी को समझते हुए पंजाब सरकार को निर्देश प्रदान करें की पंजाब से आ रहे इस प्रदूषित पानी को रोकने के सभी उपाय पंजाब सरकार प्राथमिकता के आधार पर करें श्री मूंदड़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो पंजाब सरकार एक बड़े प्रदर्शन का सामना करने के लिए तैयार रहें।
अब हम लोग चुप नहीं रहेंगे संजय मूंदड़ा ने श्री गंगानगर से आए समस्त नागरिकों का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने बिहार मैत्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा नेता प्रदीप कुमार भैया जी और समाजसेवी व भाजपा नेता श्याम मोहन अग्रवाल का धरने पर आकर दिल्ली की ओर से समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया। धरना स्थल पर नगर परिषद श्रीगंगानगर के पूर्व उपसभापति महेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों से आए कृषक बंधुओं की बड़ी संख्या भी शामिल रही।
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी ज ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। जीवन और संघर्ष की जिजीविषा का जश्न मनाते ह ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिवाली के उपलक ..Read More
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कैम्पस लॉ सेंटर- ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब के ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भारत के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला ..Read More
एएमयू ओलड ब्वॉयज़ एसोसीएशन, बिहार ने मुस्लिम विश्विद्यालय अलीगढ़ के संस्थापक और भारतीय ..Read More
MATTER, India’s electric mobility pioneer, today announced the nationwide launch ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भाजपा शासित राज्यों में धर्मांतरण कानूनों का दु ..Read More