टीचर्स डे पर एनडीआईएम में गुरु-शिष्य परंपरा पर खास चर्चा

By: Dilip Kumar
9/5/2022 6:39:52 PM

नई दिल्ली से मानवेन्द्र कुमार की रिपार्ट। न्यू देहली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में बड़े ही धूमधाम से टीचर्स डे मनाया गया। जिसमें छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तो टीचर्स ने छात्रों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर एनडीआईएम के चेयरमैन वीएम बंसल ने कहा कि आज जिदगी की पाठशाला में हर मिलने वाला शिक्षक है। हम हमेशा एक शिक्षक के साथ होते हैं। बात केवल दिमाग की नहीं है दिल की भी है। हम हमेशा सिखाना चाहते हैं सीखना नहीं। मन छात्र बनने को तैयार हो तो हम किसी से भी सीख सकते हैं। जब छात्रों ने अपने शिक्षक का सम्मान किया तो शिक्षक भावुक हो गए। शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने इन बच्चों के साथ मेहनत किया जिसके कारण आज वही छात्र उनका सम्मानं कर रहे हैं।

वीएम बंसल ने कहा कि शिक्षक ही वह होता है जो छात्र के ढांचे को ढालता है ओर उसके करियर को बेहतर बनाता है। आज उन शिक्षक को विशेष रूप से सम्मान करने का दिन है। भारत ऐसे भी गुरु-शिष्य परंपरा के लिए जाना जाता है। आज देश के पहले उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन का जन्मदिन भी है जिसे हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं तो उनके मूल्य को जान सके ओर उनका कद्र कर सके। गौरतलब है कि एनडीआईएम लगातार छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य करता रहा है जिससे उनमें व्यवसायिकता को बढ़ावा दिया जा सके।


comments