मुंबई ने गुजरात को 27 रन से हराया, तीसरे नंबर पर आए इंडियंस

By: Dilip Kumar
5/13/2023 12:31:09 AM

मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस पर 27 रन की जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही टीम ने टेबल के तीसरे नंबर पर अपनी जगह फिर से हासिल कर ली है। टीम के खाते में 00 अंक हैं और वह प्लेऑफ से 3 अंक दूर है, वहीं प्ले ऑफ की देहलीज पर खड़े गुजरात का इंतजार बढ़ गया है। टीम क्वालिफिकेशन से एक जीत दूर है। वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव के पहले IPL शतक के सहारे 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए। जवाब में गुजरात के बल्लेबाज 20 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन ही बना सके।

ऐसे गिरे गुजरात के विकेट...

पहला: दूसरे ओवर की 5वीं बॉल पर इम्पैक्ट प्लेयर आकाश माधवाल ने ऋद्धिमान साहा को LBW कर दिया।
दूसरा : तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर बेहरनडॉर्फ ने कप्तान हार्दिक पंड्या को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
तीसरा : चौथे ओवर की पांचवीं बॉल पर आकाश मधवाल ने शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया।
चौथा: 7वें ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला ने विजय शंकर को बोल्ड कर दिया।
पांचवां: 8वें ओवर की पहली बॉल पर कुमार कार्तिकेय ने अभिनव मनोहर को बोल्ड कर दिया।
छठा: 12वें ओवर की आखिरी बॉल पर आकाश ने डेविड मिलर को LBW कर दिया।
सातवां: 13वें ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला ने राहुल तेवितया को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया।
आठवां: 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर कुमार कार्तिकेय ने नूर अहमद को बोल्ड कर दिया।

ऐसे गिरे मुंबई के विकेट...

पहला: 7वें ओवर की पहली बॉल पर राशिद खान ने रोहित शर्मा को राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया।
दूसरा: 7वें ओवर की 5वीं बॉल पर राशिद ने ईशान किशन को LBW कर दिया।
तीसरा: 9वें ओवर की आखिरी बॉल पर राशिद खान ने नेहल वाधेरा को बोल्ड किया।
चौथा: 16वें ओवर की आखिरी बॉल मोहित शर्मा ने फुल टॉस फेंकी। विष्णु विनोद कैच आउट हो गए। उन्होंने 30 रन बनाए।
पांचवां: 17वें ओवर की आखिरी बॉल राशिद खान ने फुलर लेंथ लेग स्पिन फेंकी। टिम डेविड राशिद को ही कैच दे बैठे। डेविड ने 5 रन बनाए।

 


comments