DU के शताब्दी समारोह के समापन पर मुख्यातिथि होंगे प्रधानमंत्री मोदी

By: Dilip Kumar
6/24/2023 11:48:07 AM

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दिल्ली विश्वविद्यायल के शताब्दी समारोह का समापन 30 जून 2023 को होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के पीआरओ अनूप लाठर ने बताया कि समापन समारोह के अवसर पर भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि समापन समारोह का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल परिसर के मल्टीपर्पज हॉल में किया जाएगा।

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1922 में एक मई को हुई थी। गत वर्ष विश्वविद्यालय ने अपनी स्थापना की सौ वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया था। विश्वविद्यायल के शताब्दी समारोह का उद्घाटन एक मई, 2022 को हुआ था जिसमें तत्कालीन उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि थे और शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि थे। वर्ष भर चले शताब्दी समारोह के दौरान अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए।


comments