डीईओ ने इगलास के मतदेय स्थलों का भ्रमण कर सुविधाओं का लिया जायजा

By: Dilip Kumar
5/3/2024 7:32:27 PM
अलीगढ़

राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 द्वारा तृतीय चरण में 07 मई को होने वाले मतदान के दृष्टिगत विधानसभा इगलास के मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया। हाथरस लोकसभा क्षेत्र में आने वाले विधानसभा इगलास में 334 मतदान केन्द्र एवं 459 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इस दौरान उन्होंने स्थापित एसएसटी निरीक्षण कर मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। अपने भ्रमण के दौरान डीईओ ने मुरबार स्थित लगसमा विद्या निकेतन एवं प्राथमिक विद्यालय जल्हू में बनाए मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया और ग्रामीणों से संवाद करते हुए निर्भीक होकर अनिवार्य मतदान करने की अपील की। उन्होंने संवाद के दौरान ग्रामीणों से मतदाता पर्ची प्राप्त होने के संबंध में भी फीडबैक लिया। ग्रामीणों ने बताया कि कल ही उनको मतदाता पर्ची मिल गई हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने भ्रमण के दौरान गोंडा-खैर बार्डर पर क्रियाशील एसएसटी के कार्यों का भी जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम इगलास महिमा एवं एसएचओ उपस्थित रहे।


comments