बाबा साहब के मूल मंत्र: 'शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो' को अपनाएं दलित समाज : विक्रम जीनवाल  

By: Dilip Kumar
4/14/2024 6:24:51 PM
अलीगढ़

राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। अलीगढ़ जनपद के महुआ खेड़ा ग्राम दलित बस्ती में  रविवार को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 133वीं जयंती बहुत धूमधाम के साथ मनाई गई जिसमें बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर भाजपा नेता विक्रम जीनवाल ने माल्यार्पण कर बाबा साहब को नमन किया। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अमर रहे। अमर रहे के गगन भेदी नारे लगाए गए। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जनपद अलीगढ़ एवं महर्षि वाल्मीकि सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम जीनवाल ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के श्री चरणों में अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया व विक्रम जीनवाल ने बताया कि महान समाज सुधारक, भारतीय संविधान के शिल्पी, "सिंबल ऑफ नॉलेज" लाखों करोड़ों शोषितो, गरीबों एवं वंचितों के मसीहा, नारी के मुक्तिदाता, क्रांतिकारी, शिक्षा के अग्रदूत, शिक्षा के प्रतीक, कानून के ज्ञाता, महान अर्थशास्त्री, महामानव, महानायक, क्रांतिसूर्य, बोधिसत्व, भारत रत्न, परम पूज्य बाबा साहेब "डॉ० भीम राव अम्बेडकर" जी की 133वी जयंती 14 अप्रैल के पावन पर्व पर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन एवं कोटि-कोटि नमन। विश्व के समस्त देशों में उनके जन्म दिवस को "विश्व ज्ञान दिवस" के रूप में बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिए आप सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं।

उन्होंने कहा कि मानव जीवन का सारा उद्धार हो जाएगा, अगर बाबा साहब के तीन सूत्रों को जिसने अपना लिया। शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। बाबा साहब ने यह तीन अमूल्य कीमती मंत्र जिससे समस्त लोगों का कल्याण हो जाएगा जिसने इसे अपना लिया इन मार्ग पर चल लिया उसी की ओर से बाबा साहब के श्री चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही विक्रम जीनवाल ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने भी अनेकों अनेकों कार्य कराए हैं जहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने लंदन में शिक्षा हासिल की थी, उस पूरी बिल्डिंग को खरीद कर बाबा साहब के नाम से म्यूजियम बनाकर उन करोड़ों करोड़ बाबा साहब के अनुयायियों के लिए एक बहुत बड़ा उपहार केंद्र सरकार ने दिया है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब को भारत रत्न और दिल्ली में संविधान निर्माता के नाम से एक बहुत बड़ी बिल्डिंग का निर्माण कराया गया। दलितों को आगे बढ़ने का कार्य सरकार कर रही है। इस मौके पर महर्षि वाल्मीकि सेना के प्रदेश महामंत्री दिनेश अकेला प्रदेश मंत्री मेघसिंह वाल्मीकि, महुआ खेड़ा से राहुल कुमार देशमुख, सौरभ जाटव, मुकेश जाटव, गौरव जाटव, वीरपाल जाटव, पत्रकार सिंह, विकास जाटव, आकास जाटव,अशोक कुमार वाल्मीकि, दीपक जाटव, बॉबी जाटव, राजा जाटव, कालू जाटव, गुलशन जाटव, अरुण जाटव, मुकेश जाटव, एडवोकेट सचिन जाटव, निषाद जाटव, अमित जाटव, आकाश जाटव, पुष्पेंद्र जाटव आदि लोग उपस्थित रहे।


comments