सनातन धर्म के वैश्विक मंच पर विश्वविख्यात चित्रकार 'महेश' हुए सम्मानित
By: Dilip Kumar
10/30/2024 12:06:59 AM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सनातन धर्म के पुनर्जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ऑर्गेनिक ऐपल फेस्टिवल 2024 के तहत किया गया। 'सनातन धर्म का पुनर्जागरण' विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में देश के कई प्रमुख साधु-संतों एवं महामंडलेश्वरों ने हिस्सा लिया। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख साधु-संतों,धर्माचार्यों महामंडलेश्वरों एवं पीठाधीश्वरों की मौजूदगी में विश्वविख्यात चित्रकार महेश वैष्णव को सम्मानित किया गया। चित्रकार 'महेश' को ये सम्मान संपूर्ण रामायण पर आधारित दुनिया की अनूठी पेंटिंग बनाने के साथ-साथ 'गोधन' यानी गाय के गोबर से बनाई गई पेंटिंग के लिए दिया गया।
ऑर्गेनिक ऐपल फेस्टिवल 2024 के आयोजक डॉ बसंत गोयल के मुताबिक सनातन धर्म के पुनर्जागरण का मकसद सनातन को साइंस के साथ जोड़ना है। डॉ बसंत गोयल ने कहा कि ऑर्गेनिक ऐपल फेस्टिवल के आयोजन का मक़सद पीएम नरेंद्र मोदी के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट को बढ़ावा देने की मुहिम को आगे बढ़ना भी है। हम ऑर्गेनिक ऐपल के साथ-साथ अन्य आर्गेनिक उत्पादों को भी को बढ़ावा दे रहे हैं। ताकि पीएम के विकसित भारत के संकल्प को साकार किया जा सके। इस कार्यक्रम में जयपुर से बंगलामुखी पीठाधीश्वर आशुतोष जी महाराज, दूधेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरी,साध्वी प्राची के अलावा अनेक साधु संतों एवं धर्माचार्यों ने शिरकत किया।