नीलम मिश्रा को मिला ‘देश रत्न अवार्ड’
By: Dilip Kumar
5/4/2025 1:22:53 PM
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए नीलम मिश्रा को देश रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके निरंतर समर्पण, सेवा भावना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणादायक पहल का प्रतीक है। महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में उनके कार्य उल्लेखनीय हैं। उन्होंने विशेष रूप से वंचित वर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता अभियान और सहायक गतिविधियाँ आयोजित कर समाज में नई ऊर्जा का संचार किया है।
उनका उद्देश्य है कि हर वर्ग तक सहायता पहुँचे और कोई भी व्यक्ति केवल मेडिकल जांच की कमी के कारण अपनी बीमारी से अनजान न रहे। उनकी पहलें मंदिरों, गुरुद्वारों, स्लम एरिया, रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटियों, फैक्ट्रियों और वरिष्ठ नागरिकों के बीच लगातार चल रहे स्वास्थ्य व जागरूकता कैंप के रूप में समाज को नई दिशा दे रही हैं। “एक नारी सौ पर भारी” की सजीव मिसाल बनकर नीलम मिश्रा आज समाजसेवा की सशक्त प्रेरणा बन चुकी हैं।