ट्विटर पर फिर भिड़े सहवाग और पिअर्स मोर्गन, पढ़ें किसकी हुई बोलती बंद

By: Dilip Kumar
10/23/2016 3:01:58 PM
नई दिल्ली

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पिअर्स मोर्गन के बीच की ट्विटर वॉर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। शनिवार को जब भारत ने तीसरी बार कबड्डी वर्ल्ड कप अपने नाम किया तो एक बार फिर सहवाग ने इस ब्रिटिश पत्रकार पर चुटकी ली।सहवाग ने फिर पिअर्स की टांग खिंचते हुए एक ट्वीट किया। सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'भारत ने कबड्डी इजात की और हम आठ बार वर्ल्ड चैंपियन हैं, किसी दूसरे देश ने क्रिकेट इजात किया और वो दूसरों की टाइपिंग की गलतियां सुधारता रहता है।'

सहवाग ने सीधे तौर पर मोर्गन का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा साफ उनकी ही तरफ था। लेकिन सहवाग के इस ट्वीट के बाद मोर्गन ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'दोस्त हमने डार्ट और कर्लिंग का इजात किया लेकिन मैं कभी गर्व के साथ नहीं कहूंगा कि हम इसके वर्ल्ड चैंपियन हैं।'

इतना ही नहीं मोर्गन ने इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'कबड्डी कोई खेल नहीं है वीरेंद्र सहवाग, इसमें बहुत सारे भारी-भरकम लोग इधर से उधर भागते हुए एक दूसरे के साथ खींचतान करते हैं।'

इससे पहले सहवाग और मॉर्गन भारत के इंग्लैंड मैच के मुकाबले में टि्वटर पर भिड़े थे। सहवाग ने ट्वीट किया था, 'इंग्लैंड एक बार फिर वर्ल्ड कप में हार गया। सिर्फ खेल बदला है। इस बार यह कबड्डी है। भारत ने इंग्लैंड को 69-18 से रौंदा। सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं।' इस बार सहवाग ने अंग्रेजी में हार (lose) की जगह ढीला (Loose) की स्पेलिंग लिख दी थी। जिस पर मॉर्गन ने फौरन ध्यान दिलाते हुए सहवाग पर चुटकी ली थी।

 


comments