अंतिम 10 मिनटों में अपनी फॉर्म में शानदार वापसी करने वाले डुबकी किंग नाम से मशहूर मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल ने अपनी टीम को यूपी योद्धा के खिलाफ रविवार को हार से बचा लिया। यह प्रदीप का ही कमाल था कि पटना ने यूपी के साथ टाई खेला और सीजन में खुद को अविजित रखा है। एरेना ट्रांसस्टेडिया में रविवार को एक समय पर यूपी ने पटना पर अपना शिकंजा कस लिया था। लग रहा था कि पटना को पहली हार मिलेगी।
एक समय यूपी 24-17 से आगे था और तब तक प्रदीप शांत और खराब लय में थे लेकिन इसके बाद उन्होंने जो पैंतरा बदला, उसने न सिर्फ मैच का नक्शा बदल दिया बल्कि उन्हें सबसे तेजी से एक सीजन में 50 रेड अंक हासिल करने का रिकार्डधारी भी बना दिया। इस मैच में नौ रेड अंक हासिल करने वाले प्रदीप ने पहली सफल रेड मारते ही पटना का खाता खोला। इसके तुरंत बात नितिन तोमर ने भी यूपी योद्दा के लिए अच्छी रेड मारकर स्कोर बराबर कर लिया। एक समय पर ऋषांक देवाडिगा और महेश गोड के दम पर यूपी को पहले हाफ में पटना पर 13-10 से बढ़त दी। दूसरे हाफ की शुरूआत के बाद यूपी ने पटना पर अपना दबदबा कायम रखा।
हालांकि, महेश ने अच्छी रेड मारते हुए स्कोर 16-12 किया। पटना के प्रतिभाशाली रेडर मोनू गोयट ने भी अंक लेकर यूपी के खिलाफ स्कोर के अंतर को कम करने की कोशिश की और स्कोर 15-17 किया। इस मैच में जहां एक ओर यूपी का खेल मजबूत नजर आ रहा था, वहीं प्रदीप की गैरमौजूदगी में पटना की उम्मीद को इस मैच में मोनू अपने कंधों पर संभालते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने सफल रेड मारते हुए यूपी को स्कोर में अधिक अंतर नहीं बनाने दिया। कप्तान नितिन ने सफल रेड मारकर पटना पर यूपी की बढ़त का स्कोर 17-22 कर दिया। पटना को इस समय पर काफी दबाव बन गया था। वह यूपी के रेडरों के सामने कमजोर नजर आ रही थी। यूपी के रेडर महेश ने फिर सफलता हासिल करते हुए टीम को पटना पर 25-17 से बढ़त दे दी।
इस बीच, विकास जगलान और प्रदीप ने रेडिंग नें सफलता हासिल कर पटना का स्कोर 23-26 किया। मैच की समाप्ति के लिए बचे अंतिम तीन मिनटों में प्रदीप ने अपनी फॉर्म में शानदार वापसी की और हर रेड में सफलता हासिल करते हुए स्कोर 27-27 से बराबर कर लिया। इस मैच में पटना ने 18 रेड अंक, छह टैकल अंक और 3 अतिरिक्त अंक लिए, वहीं यूपी ने 16 रेड अंक, नौ टैकल अंक और दो अतिरिक्त अंक लिए।
इंडियन ऑयल न्यू दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरालंपिक एथलेटिक्स चैम्पियनशिप रविवार को समाप्त हो ..Read More
इंडियन ऑयल नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक ऐ ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। प्रो कबड्डी सीजन 11 चैंपियन का खिताब जीतने के अ ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। विश्व की नंबर 2 बैडमिंटन ब्रांड विक्टर रैक ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। प्रो कबड्डी लीग में राजधानी का गौरव- दबंग दिल्ल ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। नए उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों को उचाइयो तक पहुंचने ..Read More
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में श्रीलंका को 302 रन से हरा दिया। यह वर्ल्ड कप इतिहास में भा ..Read More
भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छठी जीत हासिल की है। टीम ने इंग्लैंड को 100 रन ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। शिखर धवन ने डीपीएस इंटरनेशनल में देवयानी ज ..Read More