होली पर ऐसे जमाए रंग

By: Dilip Kumar
3/2/2018 5:46:06 AM

कहते हैं कि होली पर दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं और सभी गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे के साथ होली खेलते हैं। यही नहीं होली से कई दिन पहले होली की शुभकामनाएं देने का दौर शुरू हो जाता है। यहां हम आपको पढ़ा रहे हैं होली के ऐसे ही एसएमएस जिनसे आप अपने-अपनों को भेजकर होली मुबारक कर सकें।

ना बैलून से, ना पिचकारी से
ना रंगों से, आना गुलाल से
होली मुबारक हो आपको डायरेक्ट दिल से

मक्के की रोटी, नींबू का आचार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको, होली का त्योहार

ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यही मौसम है अपनों से गले मिलने का,
तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.!


comments