सीएम मनोहर पर्रिकर को अस्तपताल से मिली छुट्टी, विधानसभा में पेश किया बजट

By: Dilip Kumar
2/22/2018 3:44:04 PM
नई दिल्ली

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को गुरूवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। उनकी अग्न्याशय संबंधी बीमारी का इलाज चल रहा था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पर्रिकर गोवा पहुंचे और विधानसभा में बजट पेश किया।बता दें कि पर्रिकर का लीलावती अस्पताल में 15 फरवरी से इलाज चल रहा था। लोबो ने कहा कि गोवा विधानसभा में आज राज्य का बजट पेश किया जाना था। विधानसभा के बाहर लोबो ने संवाददाताओं से कहा, ''पर्रिकर गोवा पहुंच गये हैं। यह अच्छी खबर है कि उन्हें छुट्टी मिल गयी है।बजट को लेकर उन्होंने कहा, ''पर्रिकर की इच्छा शक्ति इतनी मजबूत है कि वह स्वस्थ हो रहे हैं, और अगर उन्हें लगता है कि स्वयं बजट पेश करना चाहिए, तो वह आएंगे और पेश करेंगे। गोवा पहुंचने के बाद पर्रिकर पणजी स्थित अपने आवास पर गये।