अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) दिल्ली प्रांत के दो दिवसीय 61वें प्रांत अधिवेशन का भव्य शुभारंभ रोहिणी विभाग के अंतर्गत केशव महाविद्यालय परिसर में स्थापित श्री गुरु तेग बहादुर नगर में गरिमामय वातावरण के मध्य प्रारंभ हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ अभाविप दिल्ली के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री स्वर्गीय मदन भाटिया जी के नाम से प्रदर्शनी उद्घाटन के साथ किया गया। दिल्ली की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, राष्ट्रपुरुषों के प्रेरणादायी जीवन, स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों एवं समसामयिक राष्ट्रीय विषयों को समर्पित इस भव्य प्रदर्शनी का आयोजन अधिवेशन स्थल पर किया गया। प्रदर्शनी में भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम तथा स्त्री-शौर्य एवं राष्ट्रनिष्ठा के प्रेरक आयामों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया, जिसने उपस्थित विद्यार्थियों एवं आगंतुकों को गहन रूप से प्रेरित किया।
अधिवेशन के अंतर्गत प्रस्तुत मंत्री प्रतिवेदन में अभाविप दिल्ली प्रांत के वर्षभर के विविध संगठनात्मक, रचनात्मक एवं आंदोलनात्मक कार्यों का विस्तृत विवरण प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभाविप दिल्ली ने इस वर्ष 54000 से अधिक विद्यार्थियों की सदस्यता व 137 नगर इकाइयों एवं 93 महाविद्यालय इकाइयों का गठन कर संगठनात्मक विस्तार का ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। अभाविप दिल्ली के 61वें प्रांत अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय भाषा समिति के अध्यक्ष पद्मश्री प्रो. चमू कृष्ण शास्त्री तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिवेशन की स्वागत समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश टंडन एवं मंत्री राकेश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि पद्मश्री चमू कृष्ण शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा, “हम सभी एक लेखनी के समान हैं। यदि हम संगठन के हाथ में रहेंगे तो श्रेष्ठ एवं राष्ट्रहितकारी लेखन कर सकेंगे। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में कार्यशक्ति, ज्ञानशक्ति तथा इच्छाशक्ति – इन तीनों शक्तियों का समन्वय है। जब यह त्रिवेणी किसी कार्यकर्ता के व्यक्तित्व में प्रकट होती है, तब वह समाज निर्माण की आधारशिला बनता है। विद्यार्थी परिषद में गंगा के समान पवित्रता एवं राष्ट्रसेवा की अखंड भावना विद्यमान है, जो युवाओं को चरित्रवान एवं उत्तरदायी नागरिक बनने की प्रेरणा प्रदान करती है।”
अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने अपने संबोधन में कहा, “अभाविप ने युवाओं को सकारात्मक जीवनशैली की ओर प्रेरित करने हेतु ‘स्क्रीन टाइम से ग्रीन टाइम’ तथा ‘प्ले टाइम’ जैसे अभिनव अभियानों का संचालन किया है। परिषद का प्रयास है कि युवा वर्ग प्रकृति, खेल एवं सामाजिक जीवन से पुनः जुड़कर संतुलित व्यक्तित्व का निर्माण करें। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘पंच परिवर्तन’ के विचार को देश के प्रत्येक परिसर तक पहुँचाने का दायित्व विद्यार्थियों को स्वीकार करना होगा। साथ ही युवाओं में ‘स्व’ के भाव को जागृत कर उसे अपने जीवन व्यवहार में उतारना वर्तमान समय की महती आवश्यकता है।"
साथी ही अभाविप दिल्ली प्रदेश के पुनर्निवाचित प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा,"आज जहां अन्य देशों में युवाओं को विखंडनकारी एवं नकारात्मक दृष्टिकोण के साथ देख रहा है वहीं भारत का युवा अभाविप जैसे राष्ट्र प्रथम का विचार रखने वाले संगठन के साथ खड़ा है और विकसित भारत की ओर अग्रसर है।अभाविप का यह प्रांत अधिवेशन विभिन्न वैचारिक, शैक्षणिक एवं संगठनात्मक सत्रों के माध्यम से छात्रशक्ति को राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरित करने तथा संगठन के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु महत्वपूर्ण दिशा प्रदान करेगा।”
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) दिल्ली प्रांत के दो दिवसीय 61वें प्रांत अधिवेशन ..Read More
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक 'वेदांत स्थल' पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ..Read More
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और मंत्री दायित्व ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। दिल्ली लिटरेचर फेस्टिवल (DLF) का 14वां संस्करण ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। उत्तर भारत के सबसे भव्य और महाशिवरात्रि आयोजनों ..Read More
कर्णगोष्ठी कल्याण समिति, नोएडा के तत्वावधान में हिमालय अपार्टमेंट, वसुंधरा, ग़ाज़ियाबाद ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। 2024 में अपने पहले संस्करण की ज़बरदस्त सफलता के ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भारत में एडवांस्ड डायग्नोस्टिक सेंटर्स की एक जा ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। भारत ने वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन के तहत नई ..Read More