अब भूटान जाने से पहले ध्यान से रख लें पहचान पत्र, नहीं घूमना मुश्किल

By: Dilip Kumar
10/7/2018 2:00:28 PM
नई दिल्ली

भूटान में भ्रमण के लिए अभी तक भारतीयों को भारतीय दूतावास में पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि दिखाए जाने पर दूतावास की ओर से ही आइडेंटिफिकेशन स्लिप मुहैया कराई जाती है। इस आधार पर भारतीय पर्यटकों को टूरिस्ट पास मिल जाता है। मगर आगामी पहली जनवरी 2019 से इस तरह की सेवा को भारतीय दूतावास की ओर से पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। अब लोगों को टूरिस्ट पास के लिए भूटान के इमीग्रेशन विभाग के पास जाना होगा, जहां भारतीय पहचान पत्र अर्थात् वोटर आइडी या पासपोर्ट दिखाना होगा।

बच्चों के लिए जन्म का प्रमाणपत्र दिखाना आवश्यक होगा। इसलिए पत्र के माध्यम से भारतीय लोगों से अपील करते हुए भूटान आने के दौरान मतदाता पहचान पत्र या पासपोर्ट साथ में लाने की बात कही गई है।  भूटान में घूमने आने वाले भारतीयों को लंबे समय से इस तरह के टूरिस्ट पास की समस्या से जूझना पड़ता है। दूसरी तरफ भूटान में रहने वाले भूटानी नागरिक भारत के किसी भी जगह में आ-जा सकते हैं, इसके लिए उनलोगों को किसी तरह का कोई भी पहचान पत्र दिखाना जरूरी नहीं होता है।


comments