एशियाडः शूटर दीपक कुमार ने भारत को दूसरे दिन का पहला मेडल दिलाया

By: Dilip Kumar
8/20/2018 2:29:57 PM
नई दिल्ली

18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन सोमवार को निशानेबाज दीपक कुमार ने भारत के लिए पदक जीता। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन के यांग हाओरन ने जीता। चीनी ताइपे के लू सुआचान को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं, रविवार को 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने वाले रवि कुमार चौथे नंबर पर रहे। उधर, बैडमिंटन में भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में हार गई। भारतीय टीम को जापान ने 3-1 से हराया।

रजत पदक जीतने पर बीजिंग ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर दीपक को बधाई दी। राज्यवर्धन सिंह एथेंस ओलिंपिक के रजत पदक विजेता रह चुके हैं। दीपक ने फाइनल में 51.6 (10.6, 10.6, 10.2, 10.0, 10.2) और 50.0 (9.9, 10.4,9.9,9.7,10.1) अंक समेत कुल 247.7 का स्कोर किया। स्वर्ण जीतने वाले यांग ने 249.1 के स्कोर के साथ एशियाई खेलों का रिकॉर्ड भी बनाया।

कांस्य पदक अपने नाम करने वाले सुआचान ने 226.8 का स्कोर किया। दीपक क्वालिफिकेशन में 626.3 अंकों के साथ 5वें स्थान पर रहे थे, जबकि रवि 626.7 अंक के साथ चौथे स्थान पर। लेकिन फाइनल में रवि क्वालिफिकेशन राउंड जैसा प्रदर्शन दोहरा नहीं सके और भारत एक पदक और अपने खाते में लाने से रह गया।


comments