कोच्चि के नेवी बेस में हादसा, दो नौसैनिकों की मौत

By: Dilip Kumar
12/27/2018 7:13:51 PM
नई दिल्ली

केरल के कोच्चि में एक नौसैन्य बेस में एक हादसा हुआ है, जिसमें नेवी के दो जवानों की मौत हो गई है. कोच्चि में एक नौसैन्य प्रतिष्ठान में एयरक्राफ्ट हैंगर का दरवाजा गिरने सेदो नौसैनिकों की मौत हो गई. रक्षा मंत्रालय के एक बयान में बताया गया कि विमानन इलेक्ट्रिकल शाखा में तैनात दोनों सैनिकों की गुरुवार को उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब भारतीय नेवल एयर स्क्वाड्रन 322 के हैंगर का एक दरवाजा आईएनएस गरुड़ पर गिर गया. बयान में बताया गया है कि जब दरवाजा गिरा तो नवीन (28) और अजीत सिंह (29) वहां से गुजर रहे थे.

हरियाणा के भिवानी जिले का निवासी नवीन 2008 में भारतीय नौसेना में शामिल हुआ था और उनके परिवार में पत्नी और दो साल की बेटी है. राजस्थान में भरतपुर निवासी अजीत सिंह एक साल बाद नौसेना में शामिल हुआ था और उनके परिवार में पत्नी तथा पांच साल का बेटा है.


comments