भारत और वेस्टइंडीज़ सीरीज़ में टीम इंडिया के हिटमैन का ये दूसरी सेंचुरी 

By: Dilip Kumar
10/29/2018 6:06:04 PM
नई दिल्ली

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच चौथे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक ठोक दिया। रोहित का ये 21वां वनडे शतक रहा, लेकिन एक मामले में ये शतक रोहित के लिए काफी स्पेशल रहा। इस सीरीज़ में टीम इंडिया के हिटमैन का ये दूसरी सेंचुरी रही। रोहित ने गुवाहाटी में भी नाबाद 152 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। ब्रेबॉन में लगाया गया रोहित का ये सैंकड़ा खास रहा क्योंकि इस मैदान पर उनका ये पहला इंटरनेशनल शतक रहा और इस मैच में उन्होंने और शिखर धवन ने मिलकर सचिन और सहवाग के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 21वां शतक जड़ने के लिए 98 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 01 गगनचुंबी छक्का भी निकला। इस मैच में रोहित ने पहले धवन के साथ मिलकर 71 रन जोड़े और फिर धवन के आउट होने के बाद उन्होंने कोहली के साथ भी 30 रन की साझेदारी की। इसके बाद रोहित और रायुडू मिलकर भारत के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं। इन दोनों के बीच 211 रन की साझेदारी हुई।

इसके बाद भी रोहित शर्मा ने अगली 33 गेंदों में अपने 150 रन पूरे कर लिए। 150 रन बनाने के लिए रोहित ने 19 चौके और तीन छक्के लगाए। यानि की 150 रन में से 94 रन तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री जड़कर ही बटोरे। इसके बाद रोहित शर्मा 162 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस पारी में रोहित ने 20 चौके और 04 छक्के जड़े। इस मैच में रोहित और शिखर धवन ने भारत को अच्छी शुरुआत देते हुए 71 रन की साझेदारी की। ये इस सीरीज़ में इन दोनों भारतीय ओपनर्स द्वारा सबसे अच्छी पार्टनरशिप भी रही। इस मैच में रोहित और धवन ने मिलकर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बतौर ओपनर बनाए गए रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

बतौर अोपनर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (वनडे)

सचिन- गांगुली- 6609 रन

रोहित-धवन- 3986 रन

सचिन-सहवाग- 3919 रन

सहवाग- गंभीर- 1870 रन

गावस्कर-श्रीकांत- 1680 रन

21वां शतक लगाने के लिए सबसे कम पारी

हाशिम अमला-116 पारी

विराट कोहली- 138 पारी

ए बी डिविलियर्स- 183 पारी

रोहित शर्मा- 186 पारी

सचिन तेंदुलकर- 200 पारी

सौरव गांगुली- 217 पारी

 


comments