भारत के सामने जीत के लिये 137 रन का लक्ष्य

By: Dilip Kumar
11/23/2018 4:23:26 PM
नई दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत के खिलाफ बारिश से प्रभावित दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां निर्धारित 19 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बनाये. बारिश के कारण आस्ट्रेलिया अपनी पारी का अंतिम ओवर नहीं खेल पाया और इस तरह से भारत को डकवर्थ लुईस पद्वति से जीत के लिए 137 रन बनाने होंगे.

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत खराब रही है और मात्र 49 रन के स्कोर पर उसके चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गये हैं. कप्तान एरोन फिंच सबसे पहले आउट होने वाले खिलाड़ी हैं. उनके बाद डीआर्सी, लिन और मारकस भी आउट हो गये हैं.

आज भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दो खिलाड़ी जल्दी ही आउट होकर पवेलियन चले गये. टॉस जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा कि हम गेंदबाजी करना पसंद करेंगे पिच और मौसम को देखते हुए मैंने यह निर्णय किया है.


comments