रणजी ट्राफी में बिहार को मिली जीत, 395 रनों से सिक्किम को हराया

By: Dilip Kumar
12/1/2018 1:39:10 PM
नई दिल्ली

 

बिहार की टीम ने शुक्रवार को रनों के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी जीत से शानदार आगाज किया। मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए चार दिवसीय मुकाबले के तीसरे ही दिन 20 साल बाद घर में रणजी ट्रॉफी के मैच खेलने उतरी मेजबान टीम ने सिक्किम को 395 रनों से करारी शिकस्त देकर नॉकआउट में पहुंचने की संभावना को बरकरार रखा है। इसके साथ ही बिहार ने पटना में 42 साल बाद फतह हासिल की।

इसके पूर्व उसने 1976-77 में पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में ही ओडिशा को एक पारी और 226 रनों से हराया था। पटना से बाहर एकीकृत बिहार ने 19 साल पूर्व 1999-2000 सत्र में जमशेदपुर में असम को 191 रनों से हराया था, जबकि बिहार से बाहर उसने 2003-4 में नागपुर में विदर्भ को सात विकेट से हराने में कामयाबी हासिल की थी। तीन मैचों में सात अंक लेकर बिहार अंक तालिका में आठवें से चौथे स्थान पर आ गया है।

इस सत्र में उसका चौथा मुकाबला पटना के ऊर्जा स्टेडियम में छह दिसंबर से अरुणाचल प्रदेश से होगा। बिहार को पहले मुकाबले में उत्तराखंड से हार मिली थी, जबकि दूसरा मैच पुडुचेरी के खिलाफ बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। इस मैच में जीत से उसे छह अंक मिले। अब उसके तीन मैचों में कुल सात अंक हो गए हैं और अपने ग्रुप में आठवें से चौथे स्थान पर आ गया है।

दोनों परियों पर आल आउट हुई थी सिक्किम

बिहार ने पहली पारी में 288 रन बनाए थे। जवाब में सिक्किम की टीम 81 रनों पर सिमट गई। इसके बावजूद मेहमानों को फालोआन न देकर बिहार ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दूसरी पारी तीसरे दिन सात विकेट पर 296 रन बनाकर घोषित कर दी। सिक्किम को 504 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी टीम 43.1 ओवर में 108 रनों पर सिमट गई। बिहार की ओर से दूसरी पारी में स्पिनरों ने कमाल किया और आशुतोष अमन और समर कादरी ने 5-5 विकेट लिए।


comments