मोदी ने दोहराया अटल का नारा, बोले- 'अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा'

By: Dilip Kumar
4/23/2019 5:12:07 PM
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ओडिशा के बालासोर एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इसस पहले उन्होंने ओडिशा के ही केंद्रपाड़ा में एक रैली को संबोधित किया था। उन्होंने कहा, 'बदलाव आने जा रहा है। पहले दो चरण के चुनाव और जनता का रैलियों में इस तरह आना बताता है कि इस बार कमल खिलेगा। अटल जी ने एक बार नारा दिया था- अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा। मैं भी आज उनके इस नारे का समर्थन करता हूं।'

उन्होंने कहा, 'ओडिशा में कमल खिल चुका है। ओडिशा के सीएम और यहां के कुछ अफसर चौकीदार को मिल रहे जनसमर्थन से बौखला गए हैं और बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं, लेकिन यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा।' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं आज ओडिशा की जनता से वादा करता हूं कि 5 साल भारतीय जनता पार्टी को ओडिशा में सेवा करने का मौका दो। 19 साल में जो नहीं हुआ, वह हम 5 साल में करके दिखाएंगे। कुछ मुट्ठीभर अफसरों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए नवीन बाबू को भी मजबूर कर रखा है।'

प्रधानमंत्री ने बालासोर से पहले ओडिशा के केंद्रपाड़ा में भी एक जनसभा को संबोधित किया। केंद्रपाड़ा रैली में मोदी ने कहा कि अब तय है कि ओडिशा में बीजेडी जा रही है और बीजेपी सत्ता में आ रही है। उन्होंने कहा, 'मेरी इच्छा थी कि उन्हें अच्छी विदाई दी जाए, लेकिन जिस तरह पिछले कुछ दिनों में हिंसा का सहारा लिया गया है उसके बाद मैं कहना चाहूंगा कि नवीन बाबू आप जा रहे हो, आपका जाना तय है।'
बालासोर रैली में पीएम मोदी ने कहा, 'बालासोर का नाम आज दुनियाभर में रौशन हो गया।

पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे इस धरती पर संपन्न हुए मिशन शक्ति ने आसमान में भारत का लोहा मनवाया। आपको गर्व हुआ, देश को गर्व हुआ लेकिन कुर्सी के लिए छटपटा रहे महामिलावटियों को गर्व नहीं हुआ। उनका कहना है कि मोदी को ये मिशन सीक्रिट रखना चाहिए था।' उन्होंने कहा, 'आप लोग ही तय करिए कि आपको मजबूत सरकार चाहिए या मजबूर सरकार चाहिए।'

पीएम मोदी ने कहा, 'हमारा प्रयास है कि तकनीक का इस्तेमाल कर हम ऐसी व्यवस्था बनाएं, जहां सामान्य आदमी को किसी की खुशामद ना करनी पड़े। भ्रष्टाचार ही वह दानव है जिसने देश के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक ओडिशा को मजबूर बना रखा है। राज्य का विकास करने की बजाय बीजेडी के नेता कोयले की खदान से लेकर चिट फंड घोटालों में लगे रहे।'

बता दें कि अहमदाबाद में मंगलवार सुबह मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के बालासोर से पहले केंद्रपाड़ा एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा में बीजेडी का जाना और बीजेपी का आना तय है। जो विरोधी हैं उनमें सरकार के कार्यों पर सवाल उठाने की ताकत नहीं है, इसलिए बौखलाहट में मुझे गाली देते हैं।


comments