कोहली सबसे तेज 50 वनडे जीतने वाले भारतीय कप्तान

By: Dilip Kumar
6/6/2019 1:47:01 PM
नई दिल्ली

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली की कप्तान के तौर पर यह 50वीं जीत है। वे सबसे कम मैच (69) में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारतीय कप्तान बन गए। वहीं, 50 वनडे जीतने वाले वे चौथे भारतीय कप्तान है। महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान के तौर पर 110, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 90 और सौरव गांगुली ने 76 मैच जीते थे।

रोहित वर्ल्ड कप में भारत के ओपनिंग मैच में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 2011, वीरेंद्र सहवाग ने 2015 और विराट कोहली ने 2015 में शतक लगाए थे। रोहित ने नौवीं बार रन चेज में नाबाद शतक लगाया। उन्होंने इस में सचिन को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, वे कोहली की बराबरी करने से अभी भी दो शतक पीछे हैं।

कोहली सबसे तेज 50 वनडे जीतने के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विवयन रिचर्डस को पीछे छोड़ दिया। इस मामले में कोहली से आगे वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और दक्षिण अफ्रीका के हैंसी क्रोनिए हैं।


comments