हॉकी वर्ल्ड सीरीज: भारत ने रूस को 10-0 से हराया

By: Dilip Kumar
6/7/2019 4:53:59 PM
नई दिल्ली

भारतीय हाॅकी टीम ने वर्ल्ड सीरीज फाइनल्स में अच्छा आगाज किया है। टीम ने पूल ए के मुकाबले में रूस को 10-0 से हराया। यह टीम की रूस के खिलाफ 40 साल में सबसे बड़ी जीत है। इसके पहले टीम ने 2008 में रूस को 8-0 से हराया था। हरमनप्रीत और आकाशदीप ने दो-दो गोल किए। टीम शुक्रवार को पोलैंड से भिड़ेगी।

पहला गोल 13वें मिनट में नीलकांता ने किया। 19वें मिनट में सिमरनजीत ने और 20वें मिनट में अमित ने गोलकर स्कोर 3-0 कर दिया। 32वें मिनट में कॉर्नर पर हरमनप्रीत ने गोल किया। 34वें मिनट में वरुण कुमार और 37वें मिनट में गुरसाहिबजीत ने गोल कर स्कोर 6-0 कर दिया। 42वें मिनट में आकाशदीप ने गोल किया। 45वें मिनट में विवेक ने, 48वें मिनट में हरमनप्रीत ने और 56वें मिनट में अाकाशदीप ने गोल कर टीम को 10-0 की अजेय बढ़त दिलाई।

पूल के एक अन्य मैच में पोलैंड ने उज्बेकिस्तान को 4-0 से मात दी। वहीं पूल बी में अमेरिका ने पहले ही मैच में उलटफेर किया। वर्ल्ड रैंकिंग में 25वें नंबर पर काबिज अमेरिका ने 16वें नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराया। 47वें मिनट में मिनट में कॉर्नर पर क्रिस्टियन एंजीलिस ने टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।

 


comments