त्रिसूर: 112 किलो कमल के फूलों से तौले गए PM मोदी

By: Dilip Kumar
6/8/2019 6:33:10 PM
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के गुरुवायुरप्पन में दर्शन करने पहुंचे। और यहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी यहां मंदिर की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। मोदी करीब एक घंटे तक मंदिर में रुके। उन्होंने घी, लाल केला (कथली), कमल फूल के साथ 'तुलाभरम' और कई अन्य चीजों का चढ़ावा चढ़ाया। इतना ही नहीं मंदिर में पीएम मोदी को कमल के फूलों से भी तौला गया.।

इस दौरान 112 किलो कमल के फूलों का इस्तेमाल किया गया। गुरुवायुरप्पन मंदिर को दक्षिण की द्वारिका के नाम से भी जाना जाता है। भगवान श्रीकृष्ण इस मंदिर में विराजमान हैं। मंदिर 5000 साल पुराना है और इस मंदिर में केवल हिंदू ही पूजा कर सकते हैं. दूसरे धर्मों के लोगों के अंदर प्रवेश पर रोक है।


comments