भारत ने विंडीज को 22 रन से हराया, टीम इंडिया सीरीज जीती

By: Dilip Kumar
8/5/2019 12:39:43 AM
नई दिल्ली

भारत ने रविवार को फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 22 रन से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने विंडीज के खिलाफ लगातार दूसरी सीरीज जीत ली। पिछली बार 2018 में घरेलू मैदान पर विंडीज को 3-0 से हराया था। टीम इंडिया ने विदेश में 8 साल बाद विंडीज के खिलाफ सीरीज अपने नाम की। पिछली बार भारत 2011 में वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज जीता था। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज लगातार पांचवें मैच में हराया।

टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाए। विंडीज ने 15.3 ओवर में 4 विकेट पर 98 रन बना लिए थे, लेकिन तभी बारिश के कारण खेल रोक दिया गया। वह डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत से 22 रन पीछे रह गया।
रोहित ने 17वां अर्धशतक लगाया

रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 67 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने 28 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कॉटरेल ने 2 और ओशेन थॉमस ने 2 विकेट लिए। रोहित ने 17वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गेल ने 58 मैच में 105 छक्के लगाए थे।
कॉटरेल ने कोहली को लगातार दूसरे मैच में आउट किया

शिखर धवन 16 गेंद पर 23 रन बनाकर कीमो पॉल की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। विराट कोहली 28 रन बनाकर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। पिछले मैच में भी कोहली को कॉटरेल ने ही आउट किया था। ऋषभ पंत 4 रन बनाकर आउट हुए। पिछले मैच में वे खाता भी नहीं खोल सके थे। मनीष पांडेय (6) को कॉटरेल ने आउट किया। क्रुणाल पंड्या 20 और रविंद्र जडेजा 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

विंडीज के लिए रोवमन पॉवेल ने करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। वे 54 रन बनाकर क्रुणाल की गेंद पर आउट हुए। क्रुणाल ने इसी ओवर में निकोलस पूरन को 19 रन पर आउट किया। इससे पहले इविन लेविस खाता खोले बगैर भुवनेश्वनर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। सुनील नरेन (4) को वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड कर दिया।


comments