भारत व वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 7 विकेट से हरा दिया और सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विराट ने इस सीरीज के तीनों मुकाबले में टॉस जीते। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए मेजबान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाए और टीम इंडिया को 147 रन का टारगेट मिला। इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने सात विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को विराट व रिषभ की अर्धशतकीय पारी के दम पर 19.1 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया।
भारत की तरफ से पारी की शुरआत करने शिखर धवन और लोकेश राहुल क्रीज पर आए। इस मैच में भी धवन का जलवा देखने को नहीं मिला और उन्होंने थॉमस की गेंद पर अपना कैच कार्टरेल को थमा दिया। धवन ने पांच गेंदों पर सिर्फ तीन रन बनाए। भारत को दूसरा झटका राहुल के तौर पर लगा। उन्हें फेबियन एलेन ने 20 रन पर पूरन के हाथों स्टंप आउट करवा दिया। विराट कोहली ने टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और जीत के करीब पहुंचाया। उन्होंने 45 गेंदों पर 59 रन बनाए और थॉमस की गेंद पर अपना कैच लुईस को थमा बैठे। रिषभ पंत ने नाबाद 65 रन की पारी खेली जबकि मनीष पांडे दो रन बनाकर नाबाद रहे।
वेस्टइंडीज की तरफ से पारी की शुरुआत करने सुनील नरेन व इविन लुईस आए। सुनील नरेन को इस सीरीज में पहली बार ओपनिंग के लिए भेजा गया, लेकिन वो फेल रहे। उन्हें दीपक चहर ने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। नरेन ने छह गेंदों पर दो रन बनाए। दीपक चहर ने ही टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई और टीम के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज इविन लुईस को आउट किया। लुईस ने 10 रन बनाए और दीपक की गेंद पर LBW आउट हुए। दीपक चहर ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर लुईस को आउट किया और इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर हेटमायर को एक रन पर LBW आउट कर पवेलियन रवाना कर दिया।
भारतीय टीम को चौथी सफलता तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने दिलाई। नवदीप ने संभलकर बल्लेबाजी कर रहे निकोलन पूरन को विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। पूरन ने 23 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। किरोन पोलार्ड ने इस मैच में अपनी टीम के लिए काफी अच्छी पारी खेली। उनकी पारी का अंत नवदीप सैनी ने किया। नवदीप ने किरोन पोलार्ड को क्लीन बोल्ड कर दिया। पोलार्ड ने 45 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली। राहुल चहर ने अपने डेब्यू मैच में पहला विकेट कार्लोस ब्रेथवेट के तौर पर लिया। दस रन पर खेल रहे ब्रेथवेट को चहर ने वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट करवाया। रोवमन पॉवेल 32 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से दीपक चहर ने तीन, नवदीप सैनी ने दो जबकि राहुल चहर ने एक विकेट लिए।
रोहित शर्मा हुए टीम से बाहर
इस मैच के लिए टीम इंडिया में तीन बदलाव किए गए। रोहित शर्मा को आराम दिया गया और उनकी जगह टीम में प्लेइंग इलेवन में लोकेश राहुल को मौका दिया गया। वहीं राहुल चहर व दीपक चहर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। रवींद्र जडेजा को भी आराम दिया गया। राहुल चहर ने इस मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच में डेब्यू किया। खलील अहमद को भी इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।
इंडियन ऑयल न्यू दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरालंपिक एथलेटिक्स चैम्पियनशिप रविवार को समाप्त हो ..Read More
इंडियन ऑयल नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक ऐ ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। प्रो कबड्डी सीजन 11 चैंपियन का खिताब जीतने के अ ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। विश्व की नंबर 2 बैडमिंटन ब्रांड विक्टर रैक ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। प्रो कबड्डी लीग में राजधानी का गौरव- दबंग दिल्ल ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। नए उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों को उचाइयो तक पहुंचने ..Read More
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में श्रीलंका को 302 रन से हरा दिया। यह वर्ल्ड कप इतिहास में भा ..Read More
भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छठी जीत हासिल की है। टीम ने इंग्लैंड को 100 रन ..Read More
कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। शिखर धवन ने डीपीएस इंटरनेशनल में देवयानी ज ..Read More