अरुणाचल में चीनी घुसपैठ की बात, सेना का इनकार
By: Dilip Kumar
9/4/2019 9:21:54 PM
भारतीय सेना ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में चीन की घुसपैठ की खबर को खारिज कर दिया है। सेना ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय सीमा में चीन के सैनिकों की घुसपैठ की खबर पूरी तरह निराधार है। सेना ने कहा कि कुछ क्षेत्र पर दोनों तरफ का दावा होने की वजह से सैनिक समय-समय पर गश्त करते हैं। गर्मियों में शिकारी और दवाओं की खोज में नागरिक भी आते हैं लेकिन यहां चीनी सैनिकों को स्थाई उपस्थिति नहीं है।
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश ईस्ट से बीजेपी सांसद तापिर गाव ने वहां चीनी सेना की घुसपैठ की बात कही थी। हालांकि उन्होंने इसके लिए पट्रोलिंग करने वाले सैनिकों को दोष नहीं दिया। तापिर गाव ने कहा कि चागलगाम मैकमोहन लाइन से 100 किलोमीट की दूरी पर है लेकिन वहां से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर चीन ने पुल बना दिया है। इसका मतलब चीन अरुणाचल की सीमा में काफी अंदर तक घुस आया है।