हुवावे ला रहा 7 कैमरों वाला फोन

By: Dilip Kumar
9/4/2019 9:55:32 PM
नई दिल्ली

चीन की दिग्गज फोन निर्माता कंपनी हुवावे  ने अपनी मेट 30 सीरीज की लॉन्चिंग डेट 19 सितंबर पहले ही तय कर दी है। फोन को जर्मनी के म्यूनिक शहर में लॉन्च क्या जाएगा। इस मौके पर कंपनी 3 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में कंपनी हुवावे मेट 30, हुवावे मेट 30 प्रो और मेट 30 लाइट (Mate 30 Lite) स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।

मेट 30 प्रो के बारे में अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। ताजा लीक में बताया जा रहा है कि फोन में 5K रिजॉलूशन और 360 डिग्री कैमरा मौजूद होगा। इसके अलावा फोन में मेट 20 की तरह प्रीमियम ग्लास और मेटल बॉडी दी जाएगी। लीक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। वहीं, फोन के फ्रंट में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद होगा। अगर यह लीक जानकारी सही निकलती है तो फोन में कुल 7 कैमरे हो सकते हैं।

हुवावे मेट 30 सीरीज के स्मार्टफोन वॉटरफॉल स्क्रीन डिजाइन के साथ आएंगे। ये स्क्रीन डिजाइन पहले सैमसंग के फ्लैगशिप फोन्स में देखा जा चुका है। हालांकि, हुवावे मेट 30 सीरीज में आपको सैमसंग से ज्यादा पतले बेजल्स मिलेंगे। बाकी फीचर्स की अगर बात करें तो अभी तक सामने आयी जानकारी के मुताबिक फोन में 6.71 इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा मेट 30 प्रो में 4,500mAh बैटरी दी जा सकती है वहीं मेट 30 फोन 4,200mAh बैटरी से पावर्ड हो सकता है।


comments