दूसरा वनडे : भारत ने विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज को 8 साल बाद हराया

By: Dilip Kumar
12/19/2019 2:38:30 PM
नई दिल्ली

भारत ने तीन वनडे की सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 107 रन से हरा दिया। बुधवार को विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में भारत ने पहले 50 ओवर में 5 विकेट पर 387 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 43.3 ओवर में 280 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को इस मैदान पर 8 साल बाद हराया। उसे पिछली जीत 2011 में मिली थी। भारत के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने हैट्रिक ली। वहीं, रोहित शर्मा ने 159 और लोकेश राहुल ने 102 रन की पारी खेली। रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। तीसरा वनडे कटक में 22 दिसंबर को खेला जाएगा।

कुलदीप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने पहले विंडीज के शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को आउट किया। कुलदीप ने इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हैट्रिक ली थी। उनसे पहले वनडे में चेतन शर्मा, कपिल देव और मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली है। 

रोहित का 28वां और राहुल का तीसरा शतक

रोहित वनडे करियर का 28वां शतक लगाकर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर शाई होप के हाथों कैच आउट हुए। विराट कोहली दो साल बाद शून्य पर आउट हुए। कीरोन पोलार्ड की गेंद पर रोस्टन चेज ने उनका कैच लिया। इससे पहले लोकेश राहुल 102 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर चेज के हाथों कैच आउट हुए। ऋषभ पंत ने 39 और श्रेयर अय्यर ने 53 रन की पारी खेली। वहीं, विंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल ने 2 और अल्जारी जोसेफ, कीरोन पोलार्ड, कीमो पॉल ने 1-1 विकेट लिया।

पूरन और होप ने अर्धशतकीय पारी खेली

वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन 75 रन बनाकर शमी की गेंद पर कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट हुए। पूरन और होप के बीच चौथे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी हुई थी। शाई होप ने 78 रन की पारी खेली। उन्हें कुलदीप ने आउट किया। इनके अलावा कीमो पॉल ने 46 रन की पारी खेली। भारत के लिए कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट लिए, जबकि रविंद्र जडेजा ने 2 और शार्दुल ठाकुर को 1 विकेट मिला।

रोहित-राहुल ने 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी की। उन्होंने वीरेंदर सहवाग और सौरव गांगुली का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दोनों पूर्व ओपनर ने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट वनडे में 196 रन की साझेदारी की थी। भारत का विंडीज के खिलाफ यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। टीम इंडिया ने 2011 में विंडीज के खिलाफ इंदौर वनडे में 5 विकेट पर सर्वश्रेष्ठ 418 रन बनाए थे। विंडीज के खिलाफ भारत का तीसरा बड़ा स्कोर 377/5 है, जो 2018 में मुंबई वनडे में बनाया था।


comments