दिल्ली विधानसभा चुनाव : बीजेपी के सातों सांसदों का स्कोर कार्ड

By: Dilip Kumar
2/11/2020 4:19:55 PM
नई दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजीरावल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. दिल्ली में आठ महीने पहले लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी पूरी तरह से धराशायी हो गई है. दिल्ली के सभी सात बीजेपी सांसदों में कई ऐसे सांसद हैं, जिनके इलाके में बीजेपी खाता भी नहीं खोल सकी है. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने दिल्ली की 65 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाई थी, लेकिन आठ महीने के बाद यह तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है.

दक्षिण दिल्ली- रमेश बिधूड़ी सांसद

दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के तहत 10 विधानसभा सीटें आती हैं, यहां से रमेश बिधूड़ी दूसरी बार सांसद हैं. दक्षिण दिल्ली के तहत बिजवासन, देवली, कालकाजी, पालम, अंबेडकर नगर, तुगलकाबाद, महरौली, संगम विहार, बदरपुर और छतरपुर शामिल हैं. इन सभी दस सीटों पर बीजेपी महज बिजवासन में बढ़त बनाए हुए है और 9 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है या फिर जीत दर्ज कर चुकी है.

पश्चिमी दिल्ली- परवेश वर्मा

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के तहत भी दस विधानसभा सीटें आती हैं, यहां से बीजेपी के परवेश वर्मा सांसद हैं. इस संसदीय क्षेत्र के तहत मादीपुर, जनकपुरी, द्वारका, राजौरी गार्डन, विकासपुरी, हरिनगर, उत्तम नगर, नजफगढ़, मटियाला और तिलक नगर विधानसभा सीटें आती हैं. इन सभी दस सीटों पर आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है या जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं, बीजेपी यहां एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सकी.

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली- हंसराज हंस

उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी के हंसराज हंस सांसद हैं. इस संसदीय सीट के तहत 10 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें सुल्तानपुर माजरा, मंगोलपुरी, किराड़ी, समयपुर बादली, नरेला और नांगलोई, मुंडका, रिठाला, बवाना और रोहिणी सीट शामिल हैं. इन दस सीटों में से 9 सीटों पर आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है तो बीजेपी रोहणी सीट पर जीत की ओर अग्रसर है.

पूर्वी दिल्ली- गौतम गंभीर

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी के गौतम गंभीर सांसद हैं. इस संसदीय सीट के तहत कुल 10 विधानसभा सीटें आती हैं. पूर्वी दिल्ली सीट के तहत गांधी नगर, कृष्णा नगर, विश्वास नगर, शाहदरा, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, कोंडली, त्रिलोकपुरी, ओखला और जंगपुरा विधानसभा सीटें आती हैं. इन दस सीटों में से बीजेपी लक्ष्मी नगर, गांधी नगर, शाहदरा और विश्वास नगर सीट बीजेपी ने जीत दर्ज की है तो बाकी छह सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में गईं हैं.

नई दिल्ली- मीनाक्षी लेखी

नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की मीनाक्षी लेखी सांसद हैं. इस संसदीय सीट के तहत 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें करोल बाग, राजिंदर नगर, मालवीय नगर, पटेल नगर, नई दिल्‍ली, आरके पुरम, मोती नगर, कस्‍तूरबा नगर, ग्रेटर कैलाश और दिल्‍ली कैंट शामिल हैं. विधानसभा चुनाव में इन सभी दस सीटों पर उसे हार का मुंह देखना पड़ा है और आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली- मनोज तिवारी

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के मनोज तिवारी सांसद हैं. इस संसदीय सीट के तहत 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें बुराड़ी, रोहताश नगर, बाबरपुर, तिमारपुर, सीलमपुर, गोकलपुर, सीमापुरी, घोंडा, मुस्तफाबाद और करावल नगर शामिल हैं. इन दस सीटों में बीजेपी घोंडा और रोहताश नगर सीट पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है और बाकी आठ सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है.

चांदनी चौक- डॉ. हर्षवर्धन

चांदनी चौक लोकसभा सीट से बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन सांसद हैं. इस संसदीय सीट के तहत 10 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें आदर्श नगर, शालीमार बाग, शकूर बस्ती, त्रिनगर, वजीरपुर, मॉडल टाउन, सदर बजार, चांदनी चौक, मटियामहल और बल्लीमारान सीटें शामिल हैं. इन दस में एक भी सीट बीजेपी नहीं जीत सकी है, ये सभी सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में गई हैं.


comments