ग्रीन जोन में शराब और पान की दुकानों को खोलने की अनुमति

By: Dilip Kumar
5/2/2020 12:52:48 AM
नई दिल्ली

चार मई से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो जाएगा। हालांकि, केंद्र ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में ग्रीन जोन को कई राहतें दी हैं। इसके तहत चार मई से ग्रीन जोन में शराब और पान-मसाला व तंबाकू की दुकानों को खोलने की अनुमति भी दे दी गई है। 

गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार शहरी क्षेत्रों में ये दुकानें मॉल या बाजार में स्थित नहीं होनी चाहिए। साथ ही इन दुकानों पर लोगों को कम से कम छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि इन दुकानों पर एक बार में पांच से अधिक व्यक्ति एकत्र न हों। हालांकि, सार्वजनिक स्थानों पर इन पदार्थों के सेवन की अनुमति नहीं दी गई है। 

आदेश में कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अपराध की श्रेणी में आता है और ऐसा करने वाले पर राज्य अधिकारियों द्वारा तय जुर्माना लगाया जाएगा और सजा दी जाएगी। 


comments