'अर्जुन' ने दागी मिसाइल, 3 किलोमीटर दूर टारगेट के उड़े परखच्चे
By: Dilip Kumar
9/23/2020 2:59:27 PM
चीन सीमा पर तनाव के बीच भारत रोज नए-नए हथियारों का टेस्ट कर रहा है। डिफेंस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने मंगलवार को दो खास टेस्ट किए। पहले तो ABHYAS का सफल फ्लाइट टेस्ट हुआ। फिर MBT अर्जुन टैंक से लेजर-गाइडेड ऐंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (AGTM) का टेस्ट फायर किया गया। मिसाइल ने 3 किलोमीटर दूर टारगेट पर एकदम सटीक वार किया और उसे ध्वस्त कर दिया। AGTM का टेस्ट अहमदनगर के आर्मर्ड कॉर्प्स सेंटर ऐंड स्कूल (ACC&S) की केके रेंज में हुआ। रक्षा मंत्री ने इस उपलब्धि पर DRDO की पूरी टीम को बधाई दी है।
राजनाथ सिंह ने DRDO साइंटिस्ट्स को सराहा
यह मिसाइल DRDO की आर्मामेंट रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट (ARDE) के कैनन लॉन्ड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत बनाई गई है। फिलहाल इसे अर्जुन टैंक से लॉन्च किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ATGM के सफल टेस्ट पर डीआरडीओ को बधाई दी है। उन्होंने कहा, 'भारत को टीम डीआरडीओ पर गर्व है जो लगातार भविष्य में आयात निर्भरता कम करने के लिए काम कर रही है।'