'युद्ध नहीं चाहते लेकिन कोई महाशक्ति आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाती है तो मुहंतोड़ जवाब देंगे'

By: Dilip Kumar
1/14/2021 5:15:25 PM
नई दिल्ली

भारत-चीन के बीच गतिरोध जारी है. इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अगर कोई महाशक्ति हमारे आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाना चाहती है तो हमारे सैनिक मुहंतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं. राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में कहा, ''भारत किसी के साथ संघर्ष नहीं चाहता, यह शांति और मित्रवत संबंध चाहता है क्योंकि यह हमारे खून और संस्कृति में है.''


‘वेटरेंस डे’ के मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा, ''दुनिया का अकेला देश है भारत जो पूरे विश्व को अपना परिवार मानता है. वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश भी यहीं से पूरी दुनिया में गया है.'' उन्होंने कहा, ''हमारे सेना के जवानों ने जिस शौर्य और पराक्रम का परिचय वह अभूतपूर्व है. हम भारत के सम्मान पर किसी भी तरह आँच नहीं आने देंगे.'' 
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दशकों से लम्बित पड़ी वन रैंक वन पेंशन योजना को अपने पहले कार्यकाल के दौरान लागू किया. पिछले साल लालक़िले से CDS के गठन की घोषणा की गई.


comments